
नई दिल्ली: कनाडा में एक बार फिर लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक देखने को मिला है. गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तीन अलग-अलग रेस्टोरेंट्स में फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट के मुताबिक, घटना सरे (Surrey) इलाके और आसपास के क्षेत्रों की है. फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि इन रेस्टोरेंट्स के मालिक ने “हमारी बहनों और बेटियों को काम के दौरान तंग किया और कई मेहनतकश कर्मचारियों की सैलरी रोक ली थी.”
ढिल्लन ने धमकी भरे लहजे में लिखा कि अगर ये रेस्टोरेंट्स फिर से खुले या किसी और बिजनेसमैन के खिलाफ ऐसी शिकायतें आईं, तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही लारेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में अपने विरोधी नवी तेसी के घर, ऑफिस और कॉम्प्लेक्स में फायरिंग करवाई थी. तीनों घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उस वक्त गैंग ने आरोप लगाया था कि नवी तेसी ने लारेंस बिश्नोई के नाम पर करीब 5 मिलियन (50 लाख रुपये) वसूले थे. कनाडा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लगातार हो रही शूटिंग की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और प्रवासी भारतीय समुदाय में डर का माहौल बना दिया है.