सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती…

जम्मू नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 03 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 46 पदों के लिए होनी है, जिसमें 40 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, तीन लाइब्रेरियन के लिए और तीन पीटीआई के लिए हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थी 03 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।(JKPSC Assistant Professor Bharti)
Read More-मिसाल-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हो रहा अग्रसर
आवेदन शुल्क
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की भर्ती में अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए लागू हैं। उम्मीदवार अधिसूचना में उपलब्ध शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
JKPSC Recruitment: रिक्तियों के लिए आवेदन करने के चरण
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर जाएं और ‘नौकरी/ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।(JKPSC Assistant Professor Bharti)
अब आप अपना आवेदन पत्र भरें, फिर दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
उम्मीदवार फॉर्म जमा करने से पहले उसे डाउनलोड करके रख लें और प्रिंट आउट भी ले लें।