छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरविदेश
BREAKING: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, इतने हजार रुपये तोले पर गिरा दाम

(Gold Price Today ) इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 349 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 50,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 1,068 रुपये प्रति किलो गिरकर 57,881 रुपये पर पहुंच गई है.
(Gold Price Today ) इससे पहले सेशन में सोना 51,120 रुपये (तोला) और चांदी 58,949 रुपये प्रति किलो पर क्लोज हुआ था. वहीं 23 कैरेट सोने का रेट मंगलवार को 50,568 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 46,506 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 38,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
READ ALSO-BIG BREAKING: दो महिलाओं का सिर काट कर दी बलि, गरीबी दूर करने कपल ने किया ये काम, ऐसे हुआ खुलासा