CG BREAKING NWES: जानें छत्तीसगढ़ में क्या है, गोल्ड-सिल्वर का रेट धनतेरस में गुलजार होंगे बाजार
Gold and silver prices: धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी के भाव
छत्तीसगढ़ में 24 कैरेट सोने का रेट 51850, 20 कैरेट का रेट 43550 और 22 कैरेट का रेट 47700 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की बात करें तो छत्तीसगढ़ के सर्राफा मार्केट में धनतेरस के मौके पर चांदी का रेट 57200 रुपए प्रति किलो है।धनतेरस में पिछली बार की तुलना में इस बारे सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। पिछले साल दिवाली सोने के 10 ग्राम की कीमत 58000 और इस बार करीब 52000 रुपए प्रति ग्राम है। वहीं, 1 किलो चांदी पिछले साल 75000 रुपए और इस साल करीब 58000 रुपए प्रति किलो है। वहीं, दूसरी तरफ इस बार कोरोनो के कारण प्रतिबंध नहीं होने से मार्केट में उछाल देखने को मिल सकता है।
Gold and silver prices: छत्तीसगढ़ में कब है धनतेरस
छत्तीसगढ़ में इस बार धनतेरस को लेकर लोगों में दुविधा है। कुछ लोगों का मनाना है कि धनतेरस दो दिन है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में देव पंचांग के मुताबिक धनतेरस मनाई जाती है। देव पंचांग में धनतेरस रविवार 23 अक्टूबर को है।
Gold and silver prices: वहीं, कैलेंडर में धनतेरस 22 तारीख को है। जिस कारण से यहां दोनों दिन धनतेरस मनाई जाएगी।रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में इस बार बाजार सज गए हैं। सोने-चांदी के अलावा मोबाइल, ऑटोमोबाइल, कपड़ों और बर्तन के मार्केट में भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।
READ ALSO : BIG BREAKING: चार साल की मासूम के साथ टीचर ने स्कूल में किया ऐसा काम, खुलासा होने पर दंग रह जायगे आप