क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

समता एक्सप्रेस में बड़ा चोरी कांड : रायपुर की महिला यात्री का 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब…

Breaking News: रायपुर समता एक्सप्रेस में सफर कर रही रायपुर की एक महिला का 9 लाख रुपये की कीमत का लेडिज बैग में रखा Gold necklace चोरी हो गया है. पीड़िता अनामिका वर्मा (41 वर्ष), निवासी MIG-3, सेक्टर-1, शंकर नगर, रायपुर ने जीआरपी थाना रायपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

अनामिका ने जीआरपी को बताया है कि वह 16 अगस्त को ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच S-3, बर्थ नंबर 21 में हजरत निजामुद्दीन से रायपुर सफर कर रही थीं. नागपुर स्टेशन पर रात में ट्रेन रुकने के दौरान उन्होंने अपना ब्राउन रंग का लेडिस बैग सिर के नीचे रखकर सो गई थीं. दुर्ग स्टेशन पहुंचने से 10-15 मिनट पहले उनकी नींद खुली तो बैग गायब था. बैग में 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस, 45.345 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र था, जिसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है.

अनामिका ने सामने की सीट पर बैठे यात्रियों से बात की, जिन्होंने बताया कि वे डोंगरगढ़ से जाग रहे थे और इस दौरान किसी को आते-जाते नहीं देखा. प्रारंभिक जांच में चोरी की घटना नागपुर-गोंदिया रेलखंड के बीच होने की आशंका जताई गई है.

जीआरपी थाना रायपुर ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए इसे जीआरपी थाना गोंदिया को स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button