CG NEWS: छत्तीसगढ़ के इस में जिले तेजी से हो रही है धान खरीदी

मोहला: जिले में धान खरीदी तेजी से की जा रही है। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से लगातार धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने धान का उठाव तेज गति से करने के निर्देश दिए हैं। (given to lift paddy at a fast pace)
READ ALSO-CG NEWS: मेगा प्लेसमेंट कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन, इतने लाख पदों पर होगी भर्ती
धान खरीदी केन्द्रों में धान की आवक तेज है, कृषकों के द्वारा खरीदी केन्द्रों में बिक्री के लिए धान तैयार कर लिया गया है। अधिकाधिक संख्या में कृषकों द्वारा टोकन कटवाया जा रहा है। जिले के 24 उपार्जन केन्द्रों में से केवल 3 उपार्जन केन्द्रों में ही बफर लिमिट से कुछ अधिक धान उठाव के लिए शेष है। प्रतिदिन राईस मिलरों द्वारा धान का उठाव तीव्र गति से किया जा रहा है। जिले के 40 हजार 694 पंजीकृत कृषकों में से 10 हजार 108 कृषकों से 394351 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। सभी समितियों से धान के उठाव के लिए राज्य के 5 जिलों मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती, दुर्ग, रायपुर और धमतरी के राईस मिलर्स का 303780 क्विंटल का डीओ जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध 85000 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। उपार्जन केन्द्रों में राईस मिलरों के द्वारा धान उठाव का प्रतिशत प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। शीघ्र ही संग्रहण केन्द्र में धान का परिवहन प्रारंभ हो जायेगा।
विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के 11 उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गये धान के विरूद्ध उपार्जन केन्द्र अम्बागढ़ चौकी – 62.02 प्रतिशत, छछानपाहरी – 38.32 प्रतिशत, ढाबूटोला – 33.56 प्रतिशत, परसाटोला – 32.78 प्रतिशत, आमाटोला – 32.02 प्रतिशत आतरगांव – 7.9 प्रतिशत, रेंगाकठेरा- 15.61 प्रतिशत, विचारपुर – 8.27 प्रतिशत, चिल्हाटी- 11.57 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका हैं। जिले में धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से टोकन कटवाया जा रहा है, उपार्जन केन्द्रों में 1320500 नग, नए व 771515 नग पुराने बारदानें पहुंच गये है। आगामी खरीदी के लिए भी रायपुर, जांजगीर, बालोद, धमतरी जिले से बारदाने की व्यवस्था की जा चुकी है। (given to lift paddy at a fast pace)
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…