देशबड़ी खबर

बंदर के कारण इस गांव की लड़कियों की नहीं होती शादी

आज तक हम सब ने सुना है कि शादी नहीं होने का कुंडली दोष होता है तथा लोग उसकी कुंडली में दोष ढूंढने लगते हैं। वैसे कहीं हद तक यह बात ठीक भी है कि कुंडली ही शादी में बाधा बन सकती है। इसका मतलब यह है कि कुंडली में दोष होने से ही शादी में बाधा आती है। परंतु क्या दोस्तों आप ने यह सुना है कि किसी लड़की की शादी में कोई जानवर बाधा बन जाए। यह सुनकर आपको अजीब तो लग रहा होगा। परंतु यह मामला बिल्कुल सच है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला बिहार से लगभग 75 किलोमीटर दूर भोजपुर का है। (girls don’t get married)

वहां के लोगों का कहना है कि वहां बंदरों का इतना आतंक फैला हुआ है की यहां पर लोग बारात लेकर आने के नाम से भी डर जाते हैं। इसका कारण यह है कि इस गांव में बंदरों का बेहद खौफ है। जिससे गांव वाले बेहद ही परेशान रहते हैं। इन बंदरों के आतंक से गांव वाले कोई भी शुभ काम नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि इस गांव की लड़कियों की शादी नहीं हो पाती है। इस गांव में यदि कोई बारात आ जाए तो यहां के बंदर बारातियों और दूल्हे को बुरी तरह से घायल कर देते हैं। यही वजह है कि इस गांव में लोग बारात लाने से बहुत ही डरते हैं। हम सब जानते हैं कि जब बारात ही नहीं आएगी तो लड़कियों की शादी भी नहीं हो सकती हैं। इसलिए इस गांव की लड़कियां कुंवारी ही रह जाती हैं। (girls don’t get married)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button