Exclusive Video : हिजाब पहनकर लड़की पहुंची कॉलेज, विरोध में लगे जय श्री राम के नारे, लड़की बोली- अल्लाह ओ अकबर…

कर्नाटक में छात्राओं के बुर्का और हिजाब पहनने पर छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद ने तब एक बार और तूल पकड़ लिया जब कॉलेज में बुर्का बैन होने के बावजूद एक लड़की बुर्का पहन कर बेधड़क स्कूटी से कॉलेज पहुंच गई।
देखिए Exclusive Video
एकसमान ड्रेस कोड के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों ने जब उसे देखा तो उसका विरोध किया और विरोध स्वरूप भगवा स्कॉर्फ पहनकर जय श्री राम के नारे लगाए।
इस बात को लेकर बुर्का पहने ये लड़की गुस्से में आ गई, और गुस्से में ही अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने लगी और छात्रों की भीड़ को चुनौती देने लगी। कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह वहां इस मामले को शांत कराया।
आखिर वायरल वीडियो में क्या है और लड़की ने क्या कहा पढ़िए
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्रों का एक समूह एक अकेली लड़की को घेरकर उसके सामने नारेबाजी कर रहा है. कुछ सीनियर लोग बीचबचाव करने आते हैं. माहौल काफी गर्म दिखाई पड़ रहा है.
इस घटना को लेकर लड़की ने कहा- ‘मैं कॉलेज आई थी, कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि बुर्का हटाकर ही कॉलेज के अंदर जाना होगा. वो मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे थे. उन्होंने मुझे घेरकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. कॉलेज के लोगों के साथ आउटसाइडर भी थे. इस दौरान प्रिंसिपल और टीचर ने हमारा सपोर्ट किया. जिसके बाद मैंने ‘अल्लाहू अकबर’ कहा.’
स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल
गौरतलब है कि कर्नाटक में कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. हिजाब विवाद के बीच हाल हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्य में Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है. इस वजह से अब सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके तहत सरकारी स्कूल और कॉलेज में तो तय यूनिफॉर्म पहनी ही जाएगी, प्राइवेट स्कूल भी अपनी खुद की एक यूनिफॉर्म चुन सकते हैं.
बता दें कि ये विवाद पिछले महीने जनवरी में तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं.
उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया, जिसके चलते कई जगहों पर पढ़ाई प्रभावित हो रही है और मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. फिलहाल अब सब सबकी नजरें हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.