
मंगलुरु के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के एक युवा लड़के और एक लड़की का एक निजी अपार्टमेंट में Kiss में तल्लीन होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसको लेकर कॉलेज अधिकारी और युवाओं के माता-पिता शर्मिंदा हो रहे हैं। दोनों विद्यार्थी अपने कॉलेज की यूनिफार्म में हैं। वीडियो में दोनों किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके दोस्त उन्हें ‘चीयर’ कर रहे हैं.(Girl and boy were kissing)
यह भी पढ़ें-RAIPUR-इंस्ट्राग्राम पर मार पीट का वीडियो वायरल, एक युवक को नग्न कर पीट रहे 4 युवक…
पुलिस के अनुसार कथित तौर पर छात्र किसिंग काम्पटीशन कर रहे थे, सूत्रों ने कहा कि वीडियो बनाने वाले लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि यह घटना छह महीने पहले एक निजी फ्लैट में हुई थी। छात्रों में से एक ने एक हफ्ते पहले इसका वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया, जो कि वायरल हो गया.(Girl and boy were kissing)
यह भी पढ़ें –छत्तीसगढ़-शासकीय पंचायत भवन के भीतर शराबखोरी का वीडियो वायरल…बोतल,गिलास और चखना लेकर बैठे सचिव,watch video
कॉलेज प्रशासन ने छात्र और छात्रा को चेतावनी देते हुए सस्पेंड कर दिया है, आयुक्त ने कहा कि न तो कॉलेज के अधिकारियों और न ही अभिभावकों ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है..
उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि किसिंग काम्पटीशन के दौरान छात्रों ने ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया था.