रायपुर – इन दिनो भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ आयोजन के परिणाम स्वरूप भक्ति रस में सराबोर नजर आ रहा है।आयोजित कार्यक्रम में विदित हो कि आयोजन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया था। जहाँ सूरज नगर लभांडीह अंचल के सैकड़ों श्रद्धालुगण कलश यात्रा में शामिल हुए। वही 7 दिवस तक होने वाले इस आयोजन में समूचे ग्रामअंचल में भगवान श्रीकृष्ण नाम का मधुर जाप समूचे वातावरण में भक्तिमय का संचार करता है। प्रमुख रूप से हमारे छत्तीसगढ़ अंचल के शुभ मधुर वाणी पंडित मुकेश दीक्षित महाराज जी मुंगेली वाले व्यास पीठ पर विराजमान होंगे सातवें दिन सुदामा चरित्र के बारे में बड़ा ही सुंदर वर्णन किया भक्त और भगवान के प्रेम और मित्र के प्रति मित्रता का सुंदर ढंग से वर्णन बताया गया | (Geeta Gyan Yagya Week)
18 मई को पूर्णाआहुति के साथ समापन होगा| आयोजनकर्ता माँ शक्ति, जय माँ काली, साक्षी महिला स्वसहायता समूह सूरज नगर लभांडीह विनीत सहयोगकर्ता स्वागत कर्ता सहयोग कर्ता समस्त ग्रामवासी सूरज नगर लभांडी विशेष अतिथि ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित रहे| (Geeta Gyan Yagya Week)