नई दिल्ली। Gas cylinder lpg price आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता हुआ ही नजर आ रहा है। 1 जुलाई को पूरे देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदली गई थी। एक जुलाई से कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में गिरावट की गई थी, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू सिलेंडर न तो महंगा हुआ और न ही सस्ता।
यह भी पढ़े :- खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, 65 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आज देश में सबसे महंगा सिलेंडर लेह में मिल रहा है। लेह में 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 1249 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही आईजोल में 1155 रुपये है तो श्रीनगर में 1119 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। अन्य राज्यों में भी गैस की कीमतें कुछ इस प्रकार है।
आज इन राज्यों में 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर
लेह 1249
आईजोल 1155
श्रीनगर 1119
पटना 1092.5
कन्या कुमारी 1087
अंडमान 1079
रांची 1060.5
शिमला 1047.5
डिब्रूगढ़ 1045
लखनऊ 1040.5
उदयपुर 1034.5
इंदौर 1031
कोलकाता 1029
देहरादून 1022
चेन्नई 1018.5
आगरा 1015.5
चंडीगढ़ 1012.5
विशाखापट्टनम 1011
अहमदाबाद 1010
भोपाल 1008.5
जयपुर 1006.5
बेंगलुरू 1005.5
दिल्ली 1003
मुंबई 1002.5
रायपुर 1072
यह भी पढ़े :- सरकारी नौकरी बंफर भर्ती,10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Gas cylinder lpg price आज इस रेट पर मिल रहा कामर्शियल सिलेंडर
लखनऊ 2130.50
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्टनम 2087.50
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
दिल्ली 2021 रुपये
कोलकाता 2140 रुपये
मुंबई 1981 रुपये
चेन्नई 2186 रुपये
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरू 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
रायपुर 2226