गरियाबंद: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने एवं अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही करने हेतु उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक को पार्षद ज्योति साहनी, गोकुल पटेल तथा हेमंत तिरपुणे थाना उपस्थित आकर सूचना लिखित में प्रस्तुत किये कि वार्ड क्र्/04 नया तालाब गरियाबदं का रहने वाला सोम जगत पिता स्व् राजकुमार जगत उम्र् 24 वर्ष के द्वारा अपने हाथ में बडी नंगी तलवार लेकर मोहल्ले में लहराते हुये घुम रहा है तथा आने जाने वाले राहगीरों को भयक्रांत कर रहा है सूचना पर थाना सिटी कोतवाली से उप निरी मनीष यादव, पेटोलिंग पेट्रोलिंग स्टाफ शासकीय वाहन से रवाना हुऐ वार्ड क्र्/04 शारदा चौक पहुच कर गवाह जिसके बाद सोम जगत का पता तलाश किया जो दुर्गा मंच बानाने वाले स्थान मेन रोड वार्ड क्र/04 मे सोम जगत आपने हाथ में नंगी तलवार लेकर लहरा रहा था जिसे सुझबुझ से पकड कर उसका नाम पुछने पर अपना नाम सोम जगत पिता स्व् राजकुमार जगत उम्र 24 साल वार्ड क्र्/04 गरियाबंद बताये जिसे सार्वजनिक स्थान पर अपने स्थाना पर कब्जे मे तलवार रखने तथा लहराने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिश दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना लेख कर दिया है।
आरोपी सोम जगत के कब्जे से 01 नग लोहे का पुराना तलवार गवाहों के समक्ष जब्त् कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सोम जगत पिता स्व्0 राजकुमार जगत उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं0 04 शारदा चौक नया तालाब गरियाबंद का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पाये जाने से उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधवत गिरफ्तार कर मानानीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगडे, उप निरीक्षक मनीश यादव, प्रआर प्रदीप सिन्हा, प्रआर कृष्णा कुमार साहू एवं अन्य स्टाफ का कार्य सराहनी रहा।
नाम आरोपी: आरोपी सोम जगत पिता स्व् राजकुमार जगत उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नं0 04 शारदा चौक नया तालाब गरियाबंद।