Gariaband Rajim : से ग्राम बरोंडा में शिक्षक लेखराम वर्मा द्वारा एक अनूठी पहल की गई
गरियाबंद तहसील राजिम अंतर्गत ग्राम बरोंडा में शिक्षक लेखराम वर्मा द्वारा एक अनूठी पहल की गई है , गांव के अपने शिक्षक साथियों की मदद से उनके द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से 8 दिवसीय सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसका थीम है – ” नो चाक, नो डस्टर , ओनली प्रोजेक्टर “।
इसका आयोजन ग्राम बरोंडा के हाई स्कूल दिन गुरुवार से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है , इस कार्यक्रम में प्रतिदिन दो व्याख्यान प्रस्तुत किए जाते हैं , प्रथम व्याख्यान शिक्षक लेखराम वर्मा द्वारा दिया जाता है , तत्पश्चात बाहर से आए हुए अतिथि शिक्षकों द्वारा एक व्याख्यान दिया जाता है । दिन – प्रतिदिन उपस्थित बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। साथ ही साथ विद्यार्थियों में इस प्रोग्राम के कारण कुछ परिवर्तन भी देखने को मिल रहा है।
कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों , नशा मुक्ति , व्यक्तित्व निर्माण , योगा के बारे में जानकारी , करियर गाइडेंस , समय प्रबंधन , वित्तीय प्रबंधन इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर उनको जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के संचालन हेतु हाई स्कूल बरोंडा के प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल एवम अन्य स्टाफ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक लेखराम वर्मा के अलावा , जितेंद्र यादव , अनुसुईया निषाद , योगेंद्र वर्मा , महाप्रताप साहू , राजेश निषाद , टिकेश्वर साहू , वासुदेव साहू , कोमल साहू , हेमंत देवांगन एवम अन्य सहयोगी साथी उपस्थित थे।