नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी…
गरियाबंद : नया सवेरा योजना अंतर्गत गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कामले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में आज दिनांक 13.01.2024 को सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम मालगांव का कुलेश्वर निषाद अपने घुरवा बाडी में अवैध रुप से देशी कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु छुपाकर रखा कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह को लेकर हमराह स्टाप के मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो कुलेश्वर निषाद अपने घुरवा बाडी में एक पुराना इस्तेमाली सफेद रंग का 10 लीटर वाला प्लास्टिक के जरकीन जिसमें नीला ढक्कन लगा हुआ मे भरा 06 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 900/- रूपये भरा मिला। कुलेश्वर निषाद को उक्त देशी कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध में कोई वैध कागज़ात पूछने पर कोई दस्तावेज न होना लेख कर देने पर विधिवत गवाहों के समक्ष शराब को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी कुलेश्वर निषाद पिता बलदाउ निषाद उम्र 35 साल निवासी ग्राम मालगांव गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०) के विरुद्ध अपराध सदर का घटित अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के आरोपी को विधिवत्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण प्रसाद जांगड़े, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिन्हा,
आर0 315, 272,340 महिला आर0 516 व विशेष टीम के प्र० आर० क० 84 आर0 454 708 की भूमिका सराहनी रहा।
नाम आरोपी :-
कुलेश्वर निषाद पिता बलदाउ निषाद उम्र 35 साल निवासी ग्राम मालगांव गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)