नया सवेरा योजना अंतर्गत गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..

गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर व एसडीओपी मैनपुर बजी लाल सिंह के मार्गदर्शन में नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत अवैध शराब बेचने पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही किया जा रहा है।
जिसके परिपालन में थाना प्रभारी थाना शोभा के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखकर परिवहन के करते पाये जाने थाना शोभा एवं अन्य स्टाफ को हमराह लेकर धर पकड़ की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपी 01. रामदेव गोड पिता चौधरी गोड उम्र 30 वर्ष, 02. आनंद गोड पिता बजरु गोड उम्र 19 वर्ष साकिनान कोकामटा थाना रायगढ जिला नवरंगपुर उडीसा के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपीगण के कब्जे से 20 लीटर क्षमता वाली एक सफदे रंग की प्लास्टिक जरकीन में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपया। दो 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में 10-10 लीटर कुल 20 लीटर कीमती 3,000 रूपयें इस प्रकार कुल जुमला 40 लीटर कच्ची महुआ शराब घटना में प्रयुक्त एक नीला रंग की टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 जे 6114 कीमती 20,000 रुपयें कुल जुमला 26,000 रूपयें का अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया। आरोपीगण का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में सउनि हिमांचल ध्रुव के नेतृत्व में सउनि मनीष वर्मा, प्र०आर० 102 हेमंत यादव, आरक्षक 330 राहुल तिवारी, 708 देवेन्द्र सोनवानी, 154 सतीश गिरी, 351 दयानंद गौर, 460 रेखराम नेताम, 470 मिथलेश नागेश, 573 राजेश्वर महावीर, 690 सोमनाथ दिवान, 2021 डीएसएफ आरक्षक माखन सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
-नाम आरोपी –
01. रामदेव गोड पिता चौधरी गोड उम्र 30 वर्ष साकिन कोकामटा थाना रायगढ जिला नवरंगपुर उडीसा 02. आनंद गोड पिता बजरु गोड उम्र 19 वर्ष साकिन कोकामटा थाना रायगढ जिला नवरंगपुर उडीसा
जप्ती –
01. 20 लीटर क्षमता वाली एक सफदे रंग की प्लास्टिक जरकीन में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपया।
02. दो 10 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में 10-10 लीटर कुल 20 लीटर कीमती 3,000 रूपयें
3. कुल जुमला 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 6000 रूपयें।
4. 03. घटना में प्रयुक्त एक नीला रंग की टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 जे 6114 कीमती 20,000 रूपयें कुल जुमला 26,000 रूपयें