क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 69.440 किलो ग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरोध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर ,SDOP मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हेतु मुखबिर व साइबर टीम को सक्रिय किए थे।

इसी दौरान थाना देवभोग को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम टिकरापारा खुटगांव के पास एक सिल्वर रंग के स्कर्पियो वाहन में दो व्यक्ति बोरी में गांजा रखकर बेहरा उडीसा से खुटगांव की ओर आ रहे है मुखबिर सूचना मिलने पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पुलिस मैनपुर द्वारा रेड कार्यवाही हेतु गवाह एवं हमराह के ग्राम खुटगांव सेन्दमुड़ा मार्ग में बरगद पेड़ के पास नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये वाहन का इंतजार कर रहे थे।

उसी दौरान बेहरा उड़ीसा से ग्राम सेन्दमुड़ा देवभोग होते हुए मुख्य मार्ग खुटगांव की ओर दो व्यक्ति एक सिल्वर रंग के स्कर्पियो वाहन क्रमांक CG 04 JC 7500 में आये जिन्हे रोका गया । जो गाड़ी रोककर पुलिस की उपस्थिति देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर स्कार्पियो चालक अपना नाम चंदन पंडा पिता रामचंद्र पंडा उम्र 24 वर्ष साकिन राजपुर थाना बोडेन जिला नुआपाड़ा (उड़िसा) तथा वाहन मे बैठा व्यक्ति अपना नाम अतुल कुमार पंडा पिता दुखीश्याम पंडा उम्र 38 वर्ष साकिन मथुरा थाना जुनाग जिला कालाहाण्डी (उड़िसा) का रहने वाला बताया ।

उनके वाहन क्रमांक CG 04 JC 7500 का तलाशी लिया गया जो वाहन के पीछे सीट में दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला जिसे उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अतुल कुमार पण्डा द्वारा दोनों सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे गांजा जैसा मादक पदार्थ को स्वयं का होना बताया परिवहन करने व वाहन का कागजात, लायसेंस पेश के संबंध मे वैध दस्तावेज का मांग करने पर नोटिस के जवाब मे गांजा रखने व परिवहन करने के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना लिखित में दिए।

मादक पदार्थ गांजा एवं खाली बोएक बोरी में भरे मादक पदार्थ गांजा का वजन 35.210 किलो ग्राम खाली बोरी का वजन 210 ग्राम एवं दूसरे बोरी में भरे मादक पदार्थ गांजा का वजन 34.610 किलो ग्राम, खाली बोरी का वजन 170 ग्राम कुल मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 69.440 किलो ग्राम कीमती 6,94,000 रू का होना पाया गया।उक्त दोनो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से धारा NDPS Act के तहर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया। प्रकरण के दोनों आरोपी को गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक गौतम चंद गावडे व हमराह स्टाप प्र0आर0 566, 78 आर0 349, 702, 71, 21 तथा सायबर टीम गरियाबंद से सउनि मनीष वर्मा, आर0 595, 154, 708, 454, 722 सैनिक 238 का सराहनी भूमिका रहा।

नाम आरोपी
01) चंदन पंडा पिता रामचंद्र पंडा उम्र 24 वर्ष साकिन राजपुर थाना बोडेन जिला नुआपाड़ा (उड़िसा)
02) अतुल कुमार पंडा पिता दुखीश्याम पंडा उम्र 38 वर्ष साकिन मथुरा थाना जुनाग जिला कालाहाण्डी (उड़िसा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button