
नॉर्थ ईस्ट: मणिपुर ईस्ट के चेकॉन इलाके में विद्रोहियों ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर दो घरों को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद हल्का बल प्रयोग भी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. यह वाक्या उस वक्त हुआ जब घर में आगजनी की घटना के बाद रैपिड एक्शन फोर्स की टीम मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच स्थानीय महिलाओं ने उनका रास्ता रोक दिया.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस बात से नाराज होकर लोगों ने पत्थबाजी शुरू कर दी. भीड़ को काबू करने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग बुझाने का काम पूरा हो सका. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके पर अपना पूरा कंट्रोल जमा लिया है. लोगों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने आकर इन दो घरों को आग के हवाले कर दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान एक स्थानीय शख्स ने कहा कि षडयंत्र रचने के लिए किसी शख्स ने घर में आग लगा दी. जिसके बाद हम किसी को भी यहां आग बुझाने के लिए आने नहीं देना चाहते थे.