देशबड़ी खबर

मोदी जी के नेतृत्व में देश ,पॉलिसी पैरालिसिस से डिसाइसिव पॉलिसी और अर्थव्यवस्था फ्रेजाइल फाइल से 5 से टॉप 5 तक पहुंची

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के शानदार 9 वर्ष पूरे किए हैं। ये नौ साल वास्तव में भारत के लिए युगपरिवर्तनकारी रहे हैं। इस कालखंड में देश ने जिन ऊँचाइयों को छूआ है, वह निस्संदेह ऐतिहासिक हैं।बीते 9 वर्ष वास्तव में भारत के नवनिर्माण के, गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ‘फ्रेजाइल फाइव’ से ‘टॉप फाइव’ की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के ‘अपना परिवार अपना विकास’ की नीति को दरकिनार कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है। (From Fragile File to Top 5)

भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को एक महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। पार्टी ने ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के मोदी जी के मंत्र को जन-जन तक पहुचाने की योजना बनायी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने 31 मई से 30 जून तक एक महासंपर्क अभियान कार्यक्रम शुरू किया है। 31 मई को राजस्थान के अजमेर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक महारैली करके इस महासंपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। अगले एक महीने में देश भर में इस तरह की 51 महारैली आयोजित की जायेगी।

23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्य तिथि के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी डिजिटल रैली के माध्यम से 10 लाख बूथों पर समर्थकों, समाज में काम करने वाले लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद एवं संपर्क करेंगे। 30 दिनों के इस महा जनसंपर्क के अंतर्गत पूरे देश भर में 500 से अधिक सभाएं और 600 से अधिक प्रेस वार्ता आयोजित होंगे। इस दौरान 500 से अधिक लोकसभा और 4,000 से अधिक विधानसभों में 5 लाख से अधिक विशिष्ट परिवारों और हर लोक सभा में 1,000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।

मोदी जी के नेतृत्व में देश ,पॉलिसी पैरालिसिस से डिसाइसिव पॉलिसी और अर्थव्यवस्था फ्रेजाइल फाइल से 5 से टॉप 5 तक पहुंची
मोदी जी के नेतृत्व में देश ,पॉलिसी पैरालिसिस से डिसाइसिव पॉलिसी और अर्थव्यवस्था फ्रेजाइल फाइल से 5 से टॉप 5 तक पहुंची

भाजपा ने 543 लोक सभाओं को 144 क्लस्टरों में बांटा है। हर क्लस्टर में तीन से चार लोक सभा को शामिल किया गया है। हर क्लस्टर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता 8 दिन गुजारेंगे। पार्टी नेताओं और एवं कार्यकर्ताओं की दो टोलियां बनाई गई है। केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों जैसे 288 बड़े नेता इस टोली में रहेंगे। ये 288 नेता हर विधानसभा में एक हजार मुख्य परिवारों से मिलेंगे, उन्हें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट देंगे और उनसे समर्थन भी मांगेंगे। (From Fragile File to Top 5)

इस महा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में इतने कार्यक्रम होंगे।

1. 30 मई 30 जून के मध्य संपर्क से समर्थन का कायक्रम जिसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जायेगा जिसमें शहीद परिवार, 1. प्रमुख खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति तथा समाज में प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क होगा। छत्तीसगढ़ इस सभी अभियान के प्रभारी श्री सौरभ सिंह, विधायक तथा श्री जगदीश रोहरा हैं।

2. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक आमसभा सम्पन्न होगी जिसमें लोकसभा के पार्टी के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश स्तर पर राजेश मुणत जी होगें।

3. प्रत्येक लोकसभा में मीडिया संवाद एवं प्रेस वार्ता के प्रभारी श्री अमित चिमनानी होंगे।

4. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन होगा। प्रभारी श्री संजय श्रीवास्तव और श्री अमरजीत छाबड़ा होगें।

5. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में शोसल मीडिया इन्फ्लुएंशर मीट होगी जिसके प्रभारी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर होंगे।

6. प्रत्येक लोकसभा में व्यापारी सम्मेलन होगा प्रभारी श्री चंद सुंदरानी तथा श्री लाभचंद बाफना जी होगें।

7. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में “विकास तीर्थ” कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय नेताओं को भाजपा सरकार में हुए प्रमुख विकास कार्यों को दिखाने ले जाया जावेगा इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री अनुराग सिंह देव तथा श्री किशोर राय जी होगें।

OM SAI PROPERTIES & REAL ESTATE DEAL ALL TYPES OF PLOT HOME & BUNGLOWS

8. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन व परिचर्चा वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में होना है इसके प्रभारी श्री किरण देव व श्री अंबिकेश केसरी जी होगें।

9. प्रत्येक विधानसभा में सभी मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित होगा (भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित सभी 7 मोर्चा) इसके प्रभारी श्री केदार कश्यप एवं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा होंगे।

10. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रो में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होगा इसके प्रभारी श्री ओ.पी. चौधरी और नंदलाल मुडामी जी होंगे।

11. प्रत्येक विधानसभा में 21 जून को विश्व योग दिवस का कार्यक्रम होगा इसके प्रभारी श्री संजय अग्रवाल और सरला कोसरिया जी होंगे।

12. 23 जुन को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के 10 लाख मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुवल रूप से संबोधित करेंगे। इनके प्रभारी श्री विजय शर्मा तथा अमरजीत छाबड़ा जी होंगें।

13. घर-घर संपर्क अभियान पार्टी द्वारा 20 से 30 जुन के मध्य पुरे देश के प्रत्येक मतदान केंद्रो में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जावेगा । इसके प्रभारी श्री विजय शर्मा एवं श्री अमरजीत छाबड़ा होंगे।

 

पार्टी ने नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट 9yearsofseva.bjp.org भी लॉन्च की है। भाजपा ने जन संपर्क एवं जनता से समर्थन के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 भी लॉन्च किया है। सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का मंत्र जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के यही समय है, सही समय है और रुके नहीं, आगे बढ़े के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महासंपर्क अभियान के संयोजक श्री शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल समिति के सदस्य अमरजीत छाबड़ा शामिल रहे। (From Fragile File to Top 5)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button