
भानुप्रतापपुर: खिलेश्वर नेताम:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी एवं आईटी सेल तथा सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सुप्रिया श्रीनेत जी की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने हेतु आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रादेशिक अध्यक्ष श्री जयवर्धन बिस्सा जी के द्वारा कांग्रेसी आईटी सेल एवं सोशल मीडिया कांकेर के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष नमन झाबक जैन को नियुक्त किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद नमन झाबक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी की भावनाओं व मंशा के अनुरूप व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस की रीति नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रदेश में किए जा रहे जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करता रहूंगा ।