एजुकेशनक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

मोटे मुनाफे का झांसा देकर 12 करोड़ की ठगी:140 निवेशकों से डॉलर में जमा कराए रुपये, संचालकों ने कंपनी बंद कर दूसरी बनाई…

सरगुजा: चंडीगढ़ से संचालित कंपनी ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर सरगुजा के निवेशकों से करीब 12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। सरगुजा के 140 निवेशकों से 11 करोड़ 77 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। जब निवेशकों को रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने चंडीगढ़ जाकर कंपनी के एमडी से मुलाकात करने की कोशिश की तो पता चला कि कंपनी के संचालकों ने पुरानी कंपनी MDR को बंद कर नई कंपनी बना ली है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, MDR नामक कंपनी की वेबसाइट में आकर्षक स्कीम देखकर सरगुजा के निवेशक आकर्षित हुए और कंपनी में ऑनलाइन निवेश एक एजेंट के माध्यम से शुरू किया। MDR कंपनी द्वारा वेबसाइट के माध्यम से प्रचार प्रसार कर निवेश पर ज्यादा लाभ का झांसा दिया जाता था। यूट्यूब में चैनल बनाकर भी कंपनी प्रचार-प्रसार करती थी और अच्छे निवेश का झांसा दिया था। कंपनी ने स्थानीय निवेशकों के बताया कि कंपनी RBI, SEBI में रजिस्टर्ड है। निवेशकों को रुपये को डॉलर में एक्सचेंज कर 100 से लेकर 499 डॉलर तक जमा करने पर कम अवधि में ही 10 से 14 प्रतिशत के प्रॉफिट देने का झांसा दिया गया। अक्टूबर 2021 से निवेश शुरू किया।

इससे लालच में आकर निवेशकों ने रकम जमा किया। शुरू में वादे के अनुसार लाभ भी मिला। बाद में कंपनी यह कहकर रकम रोकने लगी कि भविष्य में कंपनी और बढ़ेगी तो और ज्यादा रिटर्न मिलेगा। कंपनी ने अलग से बोनस देने का झांसा देकर चेन मार्केटिंग सिस्टम से निवेश कराया। वेबसाइट में फर्जी तरीक़े से निवेशकों का रकम भी अपडेट होता रहा, जिसे निवेशक भी देखकर संतुष्ट थे। बाद में कंपनी से जुड़े सैय्यद इसफाक अंसारी और शाहिद इसाक ने रकम देना बंद कर दिया।

जब निवेशकों को कंपनी से राशि वापस नहीं मिली एवं कंपनी द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए तो MDR कंपनी के संचालकों ने निवेशकों से मिलने से भी इनकार कर दिया। वहां पता चला कि उनसे निवेश कराने वाली कंपनी न तो RBI और न ही SEBI में रजिस्टर्ड है। संचालकों ने एक नई कंपनी NUVOCO बना ली है और काम कर रहे हैं। अंबिकापुर के गंगापुर निवासी गिरीश उपाध्याय ने इस पूरे मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। गिरीश उपाध्याय स्वयं बीमा एवं निवेश के क्षेत्र में काम करते हैं। ठगी के शिकार हुए लोग शिक्षित भी हैं।

गिरीश उपाध्याय ने बताया कि सरगुजा के 140 निवेशकों से 11 करोड़ 77 लाख 82 हजार रुपये कंपनी में जमा कराया गया है। इनमें प्रकाश शर्मा, योगेश विश्वकर्मा, कमलेश्वर टोप्पो, दीपक तिवारी, नतुल दुबे, अरुण कुशवाहा के द्वारा स्वयं व अपने रिश्तेदारों, परिचितों व मित्रों ने पैसे जमा कराए हैं। ASP अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने एमडीआर कंपनी के संचालकों के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button