CG BREAKING: बिजली ऑफिस से 13 लाख से अधिक की लूट, 4 नकाबपोश बदमाशों ने दी वारदात को…

बिलासपुर। जिले के दयालबंद स्थित बिजली ऑफिस में 4 नकबापोश बदमाश एटीपी ऑपरेटर को बेहोश कर नकदी 13 लाख 33 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं डॉग स्कवायड के जरिए आरोपियों की पतासाजी कर रही है। (Four masked miscreants made)
READ ALSO-इस एक्टर ने फ़िल्मी दुनिया से लिया ब्रेक, बताई ये वजह, फैंस हुए हैरान…
बता दें कि दयालबंद में सीएसईबी का सहायक अभियंता कार्यालय है, जहां बिजली बिल कलेक्शन का काम होता है. विभाग ने यहां बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी (ऑल टाइम पेमेंट) मशीन लगाया है। सोमवार देर शाम एटीपी ऑपरेटर विरेंद्र सोनवानी एटीपी मशीन में कलेक्ट हुए पैसे की काउंटिंग कर रहा था, इसी दौरान 4 अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने स्प्रे छिड़ककर विरेंद्र को बेहोश कर दिया।
इसके बाद नकाबपोश 13 लाख 33 हजार कैश लेकर फरार हो। ऑपरेटर की माने तो नकाबपोश हाथ में चाकू रखे हुए थे। साथ ही उनका एक साथी बंदूक निकालने की बात कह रहा था। इधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची है, नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, सीसीटीवी में कैद हुए संदेहियों की तलाश जारी है। (Four masked miscreants made)
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…