CG NEWS: पूर्व विधायक की माँ करंट की चपेट में से हुआ मौत…

बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में विधायक निर्वाचित हुई शकुंतला साहू की मां का करंट लगने से निधन हो गया है। घर के पीछे बाड़ी में काम करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शकुंतला साहू कांग्रेस की टिकट पर 2018 के चुनाव में जीत कर विधायक निर्वाचित हुई थी। उनकी मां 65 वर्षीय लीला बाई साहू आज बुधवार की सुबह अपने घर के पीछे बाड़ी में काम करने गई थी। यहां सबमर्सिबल पंप के लिए लगाए गए बिजली के खुले तार के चलते करंट फैल गया था। शकुंतला साहू की मां लीला बाई के पैर गिले थे। गिले पैरों की वजह से वह प्रभावित करंट की चपेट में आ गई और बेहोश हो गई।
जब काफी टाइम तक वह बाड़ी से नहीं लौटी तो शकुंतला साहू उन्हें देखना बाड़ी पहुंची। यहां उनकी मां जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थीं। उनकी चीखें सुन कर घर के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। विद्युत प्रवाह बंद कर मुर्च्छित लीला बाई को वहां से उठाया गया और पलारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के अलावा राजनीति से जुड़े लोग भी अस्पताल पहुंच गए। दूसरी तरफ पूर्व विधायक के परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।