पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अब वकील और ऑडिटर के साथ पेश होंगे ED के सामने…
रायपुर: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा आठ घंटे से अधिक चली पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से घर लौट गए हैं। पुजारी चैंबर स्थित ईडी कार्यलय के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जैसे अन्य लोग ईडी द्वारा परेशान करने की बातें करते हैं, वैसा कुछ उनके साथ नहीं हुआ। लखमा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों ने उन्हें पानी भी पिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मोबाईल को टैपिंग कर फिर सील किया गया, जिसकी वजह से उन्हें टाइम लग गया।
पूर्व मंत्री लखमा ने बताया की ईडी ने उन्हें अगले बुधवार को फिर से बुलाया है। इस बार वे अपने वकील या ऑडिटर को साथ लेकर जाएंगे और कुछ दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करेंगे। आज की पूछताछ में लखमा ने अपने दूसरे कृषक पुत्र की संपत्ति का विवरण भी ईडी के समक्ष जमा किया।