
प्रतापपुर /15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मे चार जिले की घोषणा की जिसमे मनेंद्रगढ मोहला मानपुर बिलाईगढ़ सारगढ और सक्ति जो नया जिला बनाया गया है इन जिलो के बनते ही प्रतापपुर और वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग जोर शोर से उठने लगी है इसी क्रम मे दो जगहो के नेताओं वरिष्ट नेताओं का कल शिवपुर मे बैठक आयोजित किया गया जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी वाड्रफनगर से हरिहर यादव रामवृक्ष मराबी सहीत अन्य नेताओ की बैठक मे सर्व सहमति से जिला बनाने का मांग पुर्ण करने को कहा साथ ही शीघ्र प्रतिनिधि मंडल बना मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही