रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसके साथ ही नेताओं के दावे और बयान सामने आने लगे हैं. बीजेपी अपनी जीत की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी जीत के वादे कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) का बयान सामने आया है. बीजेपी नेता सीएम रमन सिंह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले चरण की 20 सीटों में से कम से कम 14 सीटें जीत रही है. इसके अलावा रमन सिंह ने कहा कि ये चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव- पूर्व सीएम
कवर्धा में अपना वोट डालने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में चुनाव भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार, उनके झूठे वादों और विकास को रोकने के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.’ इसके अलावा रमन सिंह ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहला चरण भी अच्छा रहेगा और दूसरा चरण भी अच्छा रहेगा और बीजेपी प्रदेश में पूरी बहुमत से सरकार बनाएगी. इसके पहले भी अपनी चुनावी सभाओं में रमन सिंह बीजेपी के जीत का दावा करते आ रहे हैं. रमन सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कई बार प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल को भी घेरा है.