
प्रतापपुर :- विकासखंड शहर के करीब शांतिनगर पुल के उपर एक आवारा ऊंट पिछले कई दिनों से बीमार अवस्था में पड़ा हुआ है आवारा ऊंट की आंख में गहरी चोट की वजह से उसे दिखाई भी नहीं दे रहा है कहने को तो वन्य जीव प्रेमी वन विभाग जंगली जानवरों की रक्षा के हित कार्य करने का दावा करते हैं लेकिन एक आवारा ऊंट पिछले 1 सप्ताह से पुल के ऊपर बैठा पड़ा है जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है ज्ञात हो कि उक्त सड़क से कोयला व रेल परिवहन बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती है जिससे ऊंट की एक्सीडेंट से मौत भी हो सकती है देखना है कि प्रशासन की ओर से कोई पहल होता है कि नहीं