
सरकार वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफिया और अतिक्रमण कारी बड़े पैमाने पर जंगलों में पेड़ो की कटाई कर कब्जा करने का खेल लंबे समय से चले आ रहा है। तुम वही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर वन परीक्षेत्र मैं देखने को मिला जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा नदी के दोनों ओर 3 किलोमीटर तक पेड़ों की कटाई कर वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत चांदो सर्कल के शोयदा जंगल नागढोडी नदी के दोनों किनारों पर लगभग 3 किलोमीटर तक लगभग 15 दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए झाला बनाकर कब्जा किया जा रहा है। (Encroachment is being done)

तो वहीं बिट गार्ड से लेकर आला अधिकारी इससे बेखबर है। कार्यवाही के अभाव में अतिक्रमण कारी व लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लगातार लखनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत हरे-भरे जंगलों में पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है अगर ऐसा ही चलता रहा। तो वह दिन दूर नहीं जब लखनपुर वन क्षेत्र के घने जंगल ठूठ में तब्दील हो जाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि वन विभाग आला अधिकारी द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर लखनपुर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। (Encroachment is being done)
Read More : BREAKING : स्कूल टाई से गला घोंटकर 12वीं कक्षा के छात्रा की हत्या, बीयर की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े बरामद

डीएफओ पंकज कमल
इस संबंध में डीएफओ पंकज कमल ने कहां की सूचना मिलते ही मौके पर टीम रवाना की गई है। पेड़ों की कटाई कर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा झाला बनाकर कब्जा का प्रयास किया जा रहा था। समझाइश देकर झाला हटा दिए गया हैं। नियमानुसार वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।