भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नारायणपुर में एक महिला ने अंचलाधिकारी (सीओ) पर कमरे में बुलाकर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने सीओ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि नारायणपुर सीओ अजय सरकार ने उसे फोनकर एक जमीन के टुकड़े का दाखिल खारिज करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर बुलाया। महिला का आरोप है कि कमरे में जाने के बाद सीओ ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ गलत काम किया। इधर, बताया जा रहा है कि महिला ने बाथरूम जाकर फोन से इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस तत्काल पहुंचकर कमरे से सीओ को गिरफ्तार कर लिया। (forced woman)
पुलिस के मुताबिक, जिस कमरे में सीओ ने महिला को बुलाया था, वह आवास बीडीओ का है। बीडीओ रविवार को छुट्टी रहने के कारण घर गए थे। सीओ ने उनसे कमरे की चाभी ले ली थी। डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है। उन्होंने जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। (forced woman)