
राजनांदगांव: जिले में 3-4 दिन के अंदर 5 जगह चोरी हुई है। 19 सितंबर की रात ब्लू डायमंड सिटी कॉलोनी में डॉ. प्रकाश भालेराव के मकान से चोर 30 हजार रुपए नगद और 70 हजार रुपए के जेवरात ले गए। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
इसी कॉलोनी से चोर बैंक प्रबंधक चंद्रप्रकाश देशमुख और राजेश करडे की बाइक भी ले गए। बताया जा रहा है वारदात के समय मकान में कोई नहीं था। वहीं, 2 दिन पहले घड़ी दुकान और मेडिकल शॉप में भी चोरी हुई थी। बसंतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी के साथ मानव मंदिर चौक पर मंगलवार (16 सितंबर) की रात चोरों ने नरेश वॉच और गणेश मेडिकल स्टोर में भी चोरी की थी। नरेश वॉच की दुकान 18 सितंबर को बंद थी। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।