छत्तीसगढ़-में एक साथ पांच तहसीलदारों का तबादला! कलेक्टर ने जारी की सूची..देखें

पेंड्रा। जिला कलेक्टर ने एक साथ पांच तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। जिले की अधिकांश तहसीलों में तहसीलदार के पद रिक्त थे। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। इस बात की मांग किए जाने के बाद जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पांच तहसीलदारों का जिले में तबादला किया है.(Five Tehsildars transferred simultaneously)
read also-पुलिस ने रिश्वत लेकर छोड़ा गांजा तस्कर, वायरल वीडियो पर कमिश्नर ने लिया एक्शन; पूरी चौकी निलंबित
जारी सूची के अनुसार गौरेला के प्रभारी तहसीलदार प्रफुल्ल रजक को पेंड्रा का तहसीलदार बनाया है। वहीं तुलसी मंजरी साहू को गौरेला तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर को मरवाही तहसीलदार, सोनू अग्रवाल को सकोला तहसीलदार और गिरीश निंबालकर को मरवाही का नायब तहसीलदार बनाया गया है.
read also-खुलेआम झरने में kiss कर रहे थे युवक-युवती, रोमांस करते समय अचानक हुआ कुछ ऐसा…
इन पदों पर तहसीलदारों की नियुक्ति से जनता को काफी सहूलियतें होगी। वहीं जिले में कई राजस्व निरीक्षक पद खाली है इन पर भी राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति किये जाने की आवश्यकता भी ग्रामीण महसूस कर रहे हैं, उम्मीद है प्रशासन का ध्यान इस ओर भी जल्द जाएगा.(Five Tehsildars transferred simultaneously)
