दुर्ग: भिलाई के कैलाश नगर क्षेत्र में 14 नवम्बर को इवेंट आर्गनाइजर विकास प्रजापति पर गोली चलाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में टेंट हाउस संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे बिहार के दो आरोपी भी शामिल हैं.
भिलाई के संतोषी पारा केम्प 2 निवासी विकास प्रजापति को बर्थडे इवेंट के काम के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से काल कर ईदगाह के पास बुलाया. मौके पर इंतजार के दौरान विकास प्रजापति के मोटर साइकिल में दो अज्ञात व्यक्ति आए और ‘तुमने शिवम साव की हत्या की है’ कहकर पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली विकास के दाहिने कान के पास से गुजर गई.
फायरिंग के बाद दोनों अज्ञात आरोपी मोटर साइकिल से भाग गये. प्रार्थी विकास प्रजापति की रिपोर्ट पर जामुल थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 109 (1) बीएनएस का प्रकरण अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जामुल थाना एवं एसीसीयू की टीम ने छानबीन शुरू की.
दरअसल, साल 24 के दिसम्बर में बैकुण्ठ धाम निवासी शिवम साव की हत्या के प्रकरण में 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश किया था, जिसमें विकास भी शमिल था. विकास पर फायरिंग के मामले में बैकुंठ धाम निवासी करण साव उम्र 27 वर्ष से पूछताछ किया गया, जिसमें उसने बिहार से लोगों को बुलाकर फायरिंग कराने की बात कबूल की.
आरोपी ने बताया कि अपने चचेरे भाई शिवम साव की हत्या की बदला लेने के लिए बिहार शरीफ में अपने रिश्तेदारों से सम्पर्क कर लोगों को बुलवाया था. उन्हें वाहन, बाइक तथा सिम उपलब्ध कराया. इस मामले में करण साव के साथ उसका छोटा भाई ऋषभ साव, करण साव के ताऊ संजय साव, विनय कुमार साव, चाचा संतोष साव और उसके दोस्त सुमीत कुमार शाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.






