
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज की प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण एवं प्रथम कार्यकारिणी की बैठक पर पधारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं प्रांत अध्यक्ष युवराज सिन्हा का खोमन सिन्हा कोषाध्यक्ष परिक्षेत्र फिंगेश्वर ने पुष्प गुच्छ पुष्पमाला से सम्मान किया विगत दिनों छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज का प्रदेश स्तरीय निर्वाचन हुआ जिसमें निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों का शपथ सम्मान समारोह दिनांक 28 मार्च 2023 दिन रविवार को राजनांदगांव में रखा गया था जिसमें प्रदेश के समस्त स्व जाती बंधु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए थे इस शपथ सम्मान समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रदेश के समस्त कलार समाज के पदाधिकारी गण पहुंचे थे इस शपथ समारोह में कलार समाज का संगठन देखने लायक था साथ ही समाज की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज को नई दिशा देने समाज का उत्थान कैसे किया जाए समाज को संगठित कैसे रखें समाज विशेष रूप से राजनीतिक दर्जा प्रदान कैसे किया जा सकता है इन विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया साथ ही प्रदेश के यशस्वी प्रांत अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने समस्त आगंतुक सो जाती बंधुओं का आभार व्यक्त किया छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज की शपथ सम्मान समारोह में सम्मान करने वाले प्रतिनिधि में फिंगेश्वर परी क्षेत्र के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा सचिव राजकुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष खोमन सिन्हा महिला अध्यक्ष सुश्री धनेश्वरी सिन्हा कौशल सिन्हा जिला सलाहकार दुर्गा सिन्हा ललित सिन्हा राजेश सिन्हा, दुर्गा सिन्हा उपकोश निक्षक, ललित क्षेत्राधिकारी, नरोत्तम पंच,लाकेश पंच, खेलन सिन्हा प्रमुख रूप से रहें । (Kalar Samaj Fingeshwar Examination Center)
