गरियाबंद:- जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अति ० पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपुत मुखबीर से सूचना मिला की थाना क्षेत्र के ग्राम बरभाठा जामबाड़ी नदी किनारे में जुआडियान जुआ खेल रहे है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये.(Fingeshwar police caught gamblers)
Read More : Big News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब पीएम मोदी के साथ प्रदेश सरकार भी ट्रांसफर करेगी खाते में पैसा…
थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर दबिस देकर 06 आरोपियों से फड एवं आरोपियों के पास से कुल 25090 रूपये व 03 मोबाईल कीमती 12000 / – रूपये एवं 01 मो 0 सा 0 कीमती 20,000 / – रूपये कुल जुमला 57,090 रू 0 को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी 01. कोमल ध्रुव पिता मानसिंग ध्रुव उम्र 35 साल साकिन गदहीडीह 02 . ज्ञानसिंह रावत पिता दयालु राम रावत उम्र 42 साल साकिन बरभाठा , 03. डोमन निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 21 साल साकिन बरभाठा , 04. रूपेश कुमार ध्रुव पिता खेदन राम ध्रुव उम्र 23 साल साकिन बरभाठा , 05. जितेन्द्र निषाद पिता नोहर राम निषाद उम्र 30 साल साकिन बरभाठा , 06 . ताम्रध्वज दीवान बीवी पिता अरईयत दीवान उम्र 28 साल साकिन अकलवारा थाना छुरा जिला गरियाबंद ( छ.ग. ) का कृत्य अपराध धारा सदर का होने से अपराध कमांक 297 / 2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया हैं । जुआ एक्ट के कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपुत , प्रधान आरक्षक दुलेश्वर बघेल , लछेच्द्र दीवान , आरक्षक कृतेश प्रजापति , लक्ष्मीकांत साहू , मनोज निषाद , ओमप्रकाश महावीर , सुर्यकुमार कुर्रे , जलेश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा.(Fingeshwar police caught gamblers)