नई कोपलें (पोएट्री36) परिवार का वार्षिक अधिवेशन 22 सितम्बर को राजिम में…….

राजिम।नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत प्रदेश की अग्रणी साहित्यिक संस्था “नई कोपलें (पोएट्री 36) परिवार” के तत्वावधान में 22 सितम्बर (बुधवार) को अपनी तृतीय वार्षिक अधिवेशन के उपलक्ष्य में “पत्रिका विमोचन एवम् नवोदित युवा साहित्य सम्मेलन” का आयोजन कुम्भ नगरी राजिम की पावन धरा में वेदमाता गायत्री मंदिर परिसर हॉल, वीआईपी रोड, राजिम(गरियाबंद) में करने जा रही है।
जिसमें संस्था के द्वारा विभिन्न जिलों के नवोदित कलमकारों की प्रथम कविता संकलन “नई कोपलें” का विमोचन के साथ ही सभी आगंतुक नवोदित कलमकारों को काव्यपाठ हेतु मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे कि समाज में छुपे कई प्रतिभावान नवांकुरों को अपनी प्रतिभा को समाज के प्रत्यक्ष लाने का अवसर मिलेगा।
संस्था द्वारा आयोजन में साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अतिथियों का सम्मान भी किया जाएगा। संस्था प्रमुख ने बताया कि संस्था की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस आयोजन में आसपास के नवोदित कलमकारों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।