
बरेली SSP ऑफिस में सोमवार शाम को उस समय पुलिसकर्मी हैरान हो गए जब एक युवती अपने भाई और मां के साथ ऑफिस के बाहर धरने में पर बैठ गई। युवती समेत उसकी मां और भाई के हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती थी। युवती की तख्ती में लिखा था कि साहब मेरी शादी करा दो या फांस की अनुमति दे दो। इसी तरह उसकी मां ने जो तख्ती ले रखी थी, उसमें लिखा था साहब मेरी बेटी की शादी करा दो या फिर मुझे फांसी की अनुमति दे दो।
इसी तरह भाई के हाथ में लिखी तख्ती पर लिखा था कि मेरी बहन की शादी करा दो नहीं तो मुझे फांसी की अनुमति दे दो। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवती समेत परिजनों को कार्रवाई का अश्वासन दिया
संबंध बनाने के लिए मंगेतर बना रहा दबाव
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विधवा ने बताया कि उसकी बेटी की शादी सुभाननगर निवासी एक युवक से तय हुई थी। 14 नवंबर 2021 को बेटी की सगाई की रस्म हो चुकी है। जिसके बाद बेटी मंगेतर से फोन पर बात करने लगी। कुछ समय बात दोनों साथ में बाहर घूमने जाने लगे।
उसी दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बन गए। इसके बाद मंगेतर ने दूसरी बार भी शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया तो बेटी ने मना कर दिया। जिसके बाद से मंगेतर शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर शादी नहीं करने की धमकी दे रहा है। इतना ही वह शादी से पहले उनकी बेटी को अपने साथ रहने का दबाव बना रहा है। जबकि शादी की डेट अभी काफी दूर है। उसने धमकी दी कि अगर वह शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो वह शादी के समय अधिक दहेज की मांग करेगा।
पुलिस ने नहीं सुनी तो धरने के लिए मजबूर
SSP ऑफिस में धरने पर बैठी पीड़िता को जब पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो उसने कहा कि वह पहले भी यहां आई थी। उसे कहा गया था कि भुता थाना पुलिस उसकी सुनवाई करेगी। उसने शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी।
जिसके चलते वह आज धरने में बैठने को मजबूर हो गई। जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे भुता पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवती परिजनों के साथ वापस लौट गई