क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

CG Crime: ड्रग्स के मामले में महिला आरोपी नव्या मलिक हुई गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: राजधानी रायपुर में ड्रग्स (एमडीएमए) तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गंज में दर्ज प्रकरण में एक और आरोपी महिला नव्या मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब तक इस मामले में कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने महिला आरोपी के पास से नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाई से संबंधित रैपर और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अभियान
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और अंतर्राज्यीय सप्लायरों के साथ-साथ स्थानीय नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

पहली बड़ी कार्रवाई – 3 आरोपी पकड़े गए थे
इससे पहले दिनांक 23 अगस्त 2025 को पुलिस ने गंज थाना क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन के पास एक चारपहिया सोनेट कार (सीजी 04 क्यूजे 5466) से ड्रग्स तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स घटना में प्रयुक्त कार 85,300/- रुपये नगद 5 मोबाइल फोन बरामद किए थे। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई थी। इस मामले में थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही थी।

महिला आरोपी नव्या मलिक की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस ड्रग्स नेटवर्क में कटोरा तालाब निवासी नव्या मलिक (उम्र 29 वर्ष) भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। मुखबिर सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। आरोपी नव्या मलिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट ड्रग्स सप्लाई का रैपर 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामदगी के बाद महिला आरोपी को गंज थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस रिमांड पर पूछताछ
गंज थाना पुलिस ने नव्या मलिक को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। अब उससे पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायरों की जानकारी जुटाई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि महिला आरोपी से मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही ड्रग्स सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी का परिचय
गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान- नाम: नव्या मलिक, पिता: स्वर्गीय अख्तर मलिक, उम्र: 29 वर्ष, निवासी: कटोरा तालाब वार्ड नं. 42, डॉ. राजेन्द्र नगर, बजरंग चौक के पास, थाना सिविल लाइन, रायपुर बताई गई है।

नशे के खिलाफ पुलिस की रणनीति
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ड्रग्स तस्करी और सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अंतर्राज्यीय स्तर पर जुड़े नेटवर्क का खात्मा करने के लिए रायपुर पुलिस अन्य राज्यों की एजेंसियों से भी समन्वय कर रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में आने वाले हर सप्लाई चैन को तोड़ना हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button