पिता शुबीर ने अपनी बेटी सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप पर दिया चौकाने वाला बयान,कहा मेरी बेटी ने कभी ललित मोदी के बारे में नहीं बतया
Father statement Sushmita relationship एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी जल्द ही शादी करने वाले हैं। मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। इस पर सुष्मिता के रिएक्शन के बाद अब उनके पिता शुबीर सेन ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। साथ ही एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि वो बच्चे और उनकी हेल्थ के बारे में बातें करते हैं
read also-इस दिन से खरीदेगी भूपेश बघेल की सरकार गोमूत्र, इतने रुपए प्रति लीटर के हिसाब से होगा भुगतान
सुष्मिता के रिलेशनशिप पर पिता ने कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता
Father statement Sushmita relationship सुष्मिता के रिलेशनशिप की खबर पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। मैंने अपनी बेटी से सुबह ही बात की है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। जब आपने मुझे इस बारे में बताया उस वक्त मैंने उस ट्वीट को पहली बार देखा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है तो मुझे इस पर क्या बात करनी चाहिए।”
read also- BREAKING-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफ़ा,बघेल केबिनेट में मची हड़कंप
Father statement Sushmita relationship सुबीर सेन ने आगे कहा, “मुझे बाद में रिलेशनशिप के बारे में पता चल जाएगा। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि अभी तक मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। हमारी बात आमतौर पर बच्चों के बारे में और वो अच्छे से खाना खा रही है…हमारी ऐसे ही बात हुई थी जैसे हमेशा होती है। मैंने ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं सुना। अगर कुछ पता होता तो मैं आपको बता देता, इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है।”
read also –रायपुर-आबकारी विभाग के कई अफसरों का हुआ ट्रांसफर
कोई स्टेटमेंट नहीं दे सकते हैं शुबीर
Father statement Sushmita relationship शुबीर सेन ने बताया कि सु्ष्मिता फिलहाल लंदन में अपने फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इससे पहले ललित मोदी के बारे में अपनी फैमिली को कभी कुछ नहीं बताया। शुबीर ने आखिर में कहा कि वो ललित को अपने फ्यूचर दामाद के रूप में अपनाने पर दोनों के बारे में श्योर हो जाने के बाद ही कोई कमेंट करेंगे।
read also – ट्रैक्टर से किया दौरा,लबालब कीचड़ पानी में धोती उठाकर उतरे कवासी लखमा, देखिए Exclusive video
सुष्मिता ने भी किया था शादी की अफवाहों पर रिएक्ट
Father statement Sushmita relationship इसके पहले सुष्मिता ने अपनी शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “मैं बहुत खुश हूं। न तो शादी हुई है और ना ही इंगेजमेंट, सिर्फ अनकंडिशनल प्यार है। मुझे लगता है इतना क्लेरिफाई करना काफी होगा, अब अपने काम और जिंदगी में वापस आ जाते हैं। हमेशा मेरी खुशी में शामिल होने के लिए शुक्रिया और जो खुश नहीं हैं इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आप सबको बहुत सारा प्यार।”