CG NEWS: शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर पिता ने किया ऐसा काम, पढ़े पूरी खबर…

नगरी: धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी से रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक शराबी पिता ने अपने ही तीन साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। दिल दहला देने वाली घटना इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 18 मई रात्रि की है, जो 19 मई की सुबह लोगों को पता चली। मिली जानकारी के मुताबिक पिता संजय मरकाम ने अपने 3 वर्ष के मासूम बेटा शौर्य की जमकर पिटाई कर दी। पिता की पिटाई से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने गंभीर अवस्था में नरहरपुर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदतन शराबी है आरोपी पिता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता संजय मरकाम आदतन शराबी है। शराब के नशे में धुत होकर अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा करता था। घटना के दिन भी वह शराब के नशे में था और घर वालो से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। रुपया नहीं मिलने पर घर वालों के साथ झगड़ा करने लगा। इस दरमियान घर वालो ने लड़ाई नहीं करने की समझाइश देते रहे।
टंगिया उठाया और मासूम बेटे पर कर दिया वार
इसी बीच आरोपी ने अचानक तैश में आकर अपने ही मासूम बेटे पर धारदार टंगिया से वार कर दिया। बेटे को लहूलुहान करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल बच्चे को गंभीर अवस्था में नरहरपुर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।