Farmers Protest LIVE: चक्का जाम से पहले ड्रोन कर रहे निगरानी, दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद
दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का आज यानी शनिवार को 73वां दिन है. किसानों के इस प्रदर्शन में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज किसानों ने देशभर में 3 घंटे का चक्का जाम करने का फैसला लिया है. ये चक्का जाम 12 से 3 बजे तक किया जाएगा. हालांकि दिल्ली में ये चक्का जाम नहीं किया जाएगा. वहीं 26 जनवरी की घटना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरा देश प्रदर्शन कर रहा है: हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को गलतफहमी है कि सिर्फ पंजाब के किसान ही प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरा देश प्रदर्शन कर रहा है. सभी राज्यों के किसान प्रदर्शनस्थल पर बैठे हुए हैं. अगर वो अभी भी अपनी आंखें मूंदे रहेंगे, तो इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता.
दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि राजधानी के कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, ITO, विश्वविद्यालय और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. चक्का जाम के चलते दिल्ली में 12 मेट्रो स्टेशन को एंट्री और एग्जिट बंद करने के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
चक्का जाम: चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं ड्रोन
किसानों के चक्का जाम के दौरान राजधानी दिल्ली में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और प्रदर्शन स्थलों पर चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा सके इसलिए ड्रोन्स को तैनात किया गया है. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो निगरानी में पुलिस की सहायता कर रहे हैं. दिल्ली में चक्का जाम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए लगभग 50,000 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
चक्का जाम के बाद 7 फरवरी को किसान करेंगे महापंचायत
चक्का जाम के बाद किसानों की तैयारी मेवात किसान पंचायत की है. 7 फरवरी को होने वाली इस महापंचायत में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और सरदार गुरुनाम चढूनी भी शामिल होंगे. ये महापंचायत 7 एकड़ की जमीन में होगी. इसके लिए गांव-गांव जाकर किसान निमंत्रण दे रहे हैं.