
राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के सिंघोल में खाद की कमी और समिति प्रबंधक को हटाने की मांग लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसानों ने गले में फांसी का फंदा बांधकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया । यहां किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रबंधक को तत्काल हटाने की मांग की है।
बता दें कि सिंघोला क्षेत्र में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है । वहीं अपने ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू और प्राधिकृत अधिकारी अशोक साहू को हटाने का ज्ञापन दिया है। कांग्रेस नेताओं के साथ किसान अपनी मांग को लेकर गले में फांसी का फंदा डालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया ।
समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप
कृषक डोमार साहू और अन्य किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक तामेश्वर साहू पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसका सबूत भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए वह एक माह से मांग कर रहे हैं । लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है ।
वहीं कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा कि सिंघोला में लगभग 500 किसान एकत्रित थे, जो अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर में सवार होकर कलेक्ट्रेट आ रहे थे। पुलिस ने किसानों को यहां आने से रोका और उनकी ट्रैक्टर जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है और भ्रष्टाचार के सैकड़ो आरोप होने के बाद भी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि समिति प्रबंधक को हटाने के लिए एक माह से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें नहीं हटाया गया तो किसान आत्महत्या कर लेंगे। यह संदेश देने इस तरह का प्रदर्शन किया गया है ।