CG Breaking: 8 गांवों के ग्रामीणों का खुला शराब विरोधी मोर्चा, काठिया मुखिया ने कोच्चिया से 35 पौव्वा जब्त , जाने पूरा मामला

रायपुर – ग्राम कठिया में अघोषित शराब भट्ठी की वजह से आसपास के ग्रामों का वातावरण अशांत होने से आक्रोशित 7 ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा आज आयोजित बैठक में इसके खिलाफ मोर्चा खोलने के लिये गये निर्णय को ग्राम कठिया का भी समर्थन मिला । इधर ध्यानाकर्षण पर बैठक के पूर्व ही मंदिरहसौद थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना अमला ने घेराबंदी कर कठिया के प्रमुख शराब कोचिया संजय धृतलहरे को 35 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ आबकारी अधिकारी की धारा 34 (2 ) के गैर जमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी पारूल श्रीवास्तव के न्यायालय में पेश किया जहां से उसे आगामी 1 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । बैठक व कार्यवाही के बाद से आज मंगलवार को कठिया में ढूंढ़े शराब नहीं मिल रहा व पियक्कड़ वहां से निराश हो वापस लौट रहे । (Farmers active in anti-liquor campaign)
READ ALSO-CG BREAKING: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान खेलते-खेलते बेहोश होकर गिरी दो लड़कियां,
मो कठिया से लगे ग्राम टेकारी , कुंडा , अमेरी , सकरी , सोनभट्ठा , तुलसी , जावा आदि में ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत काफी हद तक अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है पर ग्राम कठिया में अघोषित रूप से भट्ठी चलने से इन ग्रामों का वातावरण भी अशांत बना रहता है । कठिया के ग्रामीणों से मनुहार के बाद भी वे शराब बंद कराने मुखर हो सामने नहीं आ रहे थे और थाना अमला द्वारा समय – समय पर किये जाने वाले कार्यवाही का इन कोचियों पर कोई असर नहीं हो रहा था । इससे आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों के आग्रह पर शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने आज मंगलवार को कठिया सहित आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक टेकारी में आहूत करने के साथ – साथ थाना प्रभारी श्री चंद्रा का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये ग्रामीणों के आक्रोश से अवगत कराया था ।
आहूत बैठक में कठिया के सरपंच रूपेन्द्र वर्मा सहित तुलसी (असौदा ) के सरपंच देवकुमार वर्मा व पंच मोहन वर्मा , आश्रित ग्राम सोनभट्ठा से उपसरपंच पवन वर्मा व ग्राम प्रमुख सुरेन्द्र वर्मा , सकरी (जावा )से सरपंच श्रीमती लीना वर्मा के प्रतिनिधि विक्की वर्मा , अमेरी से ग्रामीण सभा अध्यक्ष तुलसी राम साहू , करण वर्मा , लोकेश्वर साहू , राजेन्द्र साहू व टेकारी से सरपंच नंदकुमार यादव व पूर्व सरपंच गणेश राम लहरे , ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल , पूर्व अध्यक्ष हुलास राम वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष छेदन वर्मा , विश्वनाथ नायक , श्यामकुमार पाटिल सहित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता वर्मा के प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा व क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे । (Farmers active in anti-liquor campaign)

एक अन्य क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता थानसिह साहू ने निजी कारणों से बैठक में शामिल न हो पाने की सूचना भेजते हुये बैठक के निर्णय का पूर्ण समर्थन का वादा किया । मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने समवेत स्वर में कठिया में चल रहे अघोषित भट्ठी की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल खराब होने की बात कहते हुये इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया व कठिया सरपंच ने भी कठिया की हो रही बदनामी को देखते हुये कठियावासियों का इस अभियान में पूर्ण सक्रिय सहयोग व कोचियों के खिलाफ कार्यवाही में कठियावासियों द्वारा कोई दखल न देने का आश्वासन दिया । मोर्चे की प्रथम कड़ी में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के साथ – साथ पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल को ज्ञापन की प्रति सौंप ध्यानाकर्षण का निर्णय लिया गया । इधर कठिया की जमीनी हकीकत जानने थाना प्रभारी को कठिया आमंत्रित करने का भी निर्णय ले उनसे जल्द से जल्द कठिया आने का भी आग्रह किया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है ।
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…