महासमुंद– जिले के 6 गांवों के किसानों ने आज कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। PM फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर बागबाहरा के 6 गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया। सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया.(Farmer commits suicide due)
read also-CG Barish :छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून , आज भी हो सकती है झमा -झम बारिश, अलर्ट जारी…
जानकारी के अनुसार बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कन्हारपुरी का किसान कांतिलाल साहू बजरंग राइस मिल में धान बेचे थे। 2017 में उसका 3 लाख 67 हजार रुपये राइस मिल द्वारा नहीं दिया गया । इसी पैसे को लेकर किसान कांतिलाल साहू ने शासकीय कार्यालय का चक्कर लगा थक कर 1 माह पूर्व आत्महत्या कर लिया.
read also-CG Barish :छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून , आज भी हो सकती है झमा -झम बारिश, अलर्ट जारी…
इसी मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया इनकी मांग है कि किसान ने जो आत्महत्या किया है । उसको मुआवजा दे सरकार एवं राइस मिल पर कार्यवाही करें.(Farmer commits suicide due)