
रायपुर: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 महाराष्ट्र निवासी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 290/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस, 42(3) टेलीग्राफ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अपराध में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के पीड़ितों के साथ 18.52 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें 41 मोबाइल सिम कार्ड संलिप्त हैं। अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है।

विवेचना क्रम में अपराध में संलिप्त मोबाइल सिम की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के तकनीकी विश्लेषण, पीड़ितों एवं साक्षियों से पूछताछ से प्राप्त तथ्यों के आधार पर फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 प्वाइंट ऑफ सेल को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त तथ्य के आधार पर अन्य आरोपी फर्जी सिम विक्रेता निखिल चावला, बॉबी खत्री, शिवानंद चौहान, नागेश्वर चक्रधारी, जगमोहन भारती, प्रियेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों से 100 से अधिक प्री एक्टिवेटेड सिम बरामद हुए हैं जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।
- शिवानंद चौहान पिता लक्ष्मीप्रसाद चौहान उम्र 34 वर्ष पता देवला, नासिक, महाराष्ट्र
- प्रियेष यादव पिता विनोद यादव उम्र 23 वर्ष पता कामटी, नागपुर, महाराष्ट्र
- जगमोहन भारती पिता मुक्तावन भारती उम्र 39 वर्ष पता मकान डूण्डा थाना मुजगहन रायपुर
- नागेश्वर चक्रधारी पिता मूलचंद चक्रधारी उम्र 25 वर्ष पता निमोरा, राखी रायपुर
- निखिल चावला पिता किशोर चावला उम्र 33 वर्ष पता अमलीडीह, रायपुर
- बॉबी खत्री पिता महेश खत्री उमर 27 वर्ष पता ओम विहार तेलीबांधा, रायपुर