
रायपुर: रायपुर के गुंडा बदमाश दिलीप मिश्रा और उसके 2 साथियों को जलगांव महाराष्ट्र पुलिसने गिरफ्तार किया है। दो लोग यूपी निवासी हैं। ये तीनों यूपी एस टी एफ के फर्जी अधिकारी बनकर जलगांव से कारोबारी को अगवाकर राजनांदगांव में बंधक रखे हुए थे।
जलगांव में व्यापारी के अगवा होने की रिपोर्ट पर तलाशी के दौरान नांदगांव का क्लू मिलने पर पुलिस बुधवार को वहां पहुंची थी। महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने का भय दिखा वसूली करने की मंशा के तहत कारोबारी को पकड़ा था।
जलगांव पुलिस ने दबिश देकर मौके से यूपी के 2 कुख्यात बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया। यहां बता दें कि शराब घोटाले के मामले के आरोपियों को ले जाने नोएडा यूपी की एसटीएफ रायपुर आई हुई है। उसी का फायदा उठा कर ये लेग वसूली करने गए थे।