गरियाबंदछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

News Update: छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात चिंगरापगार में बढ़ेगी सुविधाएं, बरसते पानी में व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी…

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बारूका गांव में चिंगरापगार जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. पिछले साल यहां अचानक बाढ़ आने से सैनानी घंटों फंसे रहे. घटना की पुनरावृति न हो इसलिए कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट किया. सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और स्वच्छता के लिए प्लानिंग भी की.

जलप्रपात स्थल को पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्थित करने, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने एवं प्राकृतिक स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने चिंगरापगार जलप्रपात स्थल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रिमझिम बारिश के बीच आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुविधाओं का जायजा लिया.

News Update: छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात चिंगरापगार में बढ़ेगी सुविधाएं, बरसते पानी में व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी...
News Update: छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात चिंगरापगार में बढ़ेगी सुविधाएं, बरसते पानी में व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी…

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने पर्यटन स्थल को प्राकृतिक रूप में रखने, दूषित नहीं करने एवं साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने बारिश के मौसम में जलप्रपात स्थल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही पर्यटकों के गाड़ियों के लिए व्यवस्थित पार्किंग, चेंजिंग रूम, नदी के दोनों किनारे रस्सी लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने पर्यटकों से अधिक जल भराव की स्थिति एवं पत्थरों से सावधानी बरतने की भी अपील की. इस दौरान वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, एसडीएम विशाल महाराणा, डीएसपी निशा सिन्हा, एसडीओ वन मनोज चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.

News Update: छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात चिंगरापगार में बढ़ेगी सुविधाएं, बरसते पानी में व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी...
News Update: छत्तीसगढ़ का 110 फीट ऊंचा जलप्रपात चिंगरापगार में बढ़ेगी सुविधाएं, बरसते पानी में व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर-एसपी…

जलप्रपात में फिसलनभरी चट्टानों से रहें सतर्क
कलेक्टर अग्रवाल ने चिंगरापगार जलप्रपात में विहंगम दृश्य से परिपूर्ण प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के अलावा सावधानी भी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि चिंगरापगार पर्यटन स्थल सार्वजनिक जगह है. यहां पर नशीली चीजों को ना ले जाए. साथ ही नशीली पदार्थ का सेवन ना करे. इसके अलावा कलेक्टर ने बारिश के मौसम में जलप्रपात स्थल में फिसलन भरी चट्टानों से भी सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण पत्थरों में शैवाल उग आते हैं, जिसके कारण पत्थर में फिसलन आ जाती है. पत्थर पर चलने से फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए सावधानी और सतर्क होकर जलप्रपात स्थल पर जाएं.

जलप्रपात स्थल को स्वच्छ रखने में निभाएं भागीदारी
स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. प्रकृति के दिए गए चीजों का सदुपयोग करना भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने पर्यटन स्थल में कचरा नहीं फैलाने, उन्हें प्राकृतिक रूप से संरक्षित रखने और पर्यावरण जागरूकता में भागीदारी निभाने की अपील लोगों से की. कलेक्टर ने जलप्रपात स्थल में पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही पर्यटन स्थल में कचरा नहीं फैलाने से संबंधित सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए.

विहंगम प्राकृतिक दृश्य से परिपूर्ण है 110 फीट ऊंचा जलप्रपात
राजधानी रायपुर जाने वाले मार्ग में गरियाबंद से 13 किलोमीटर की दूरी पर चिंगरापगार जलप्रपात चारों दिशाओं से घनी जंगल, ऊंची पहाड़ों एवं प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. यह झरना कचना धुरवा एवं बारुका के जंगलों पर स्थित है, जिसकी ऊंचाई लगभग 110 फीट ऊंचा है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. चिंगरापगार जलप्रपात की सुंदरता का आनंद लेने के लिए सैलानी छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों से भी आते हैं. चिंगरापगार जलप्रपात में पर्यटकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बरसात का मौसम लगते ही यहां का जल स्तर काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण यह जलप्रपात का नजारा और भी आनंदमयी प्रतीत होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button