
नारायणपुर सुंदरराज पी पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विनीत खन्ना पुलिस उपमहानिरीक्षक कान के रेंज उत्तर बस्तर कांकेर मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटे डोंगर के निर्देशन में दिनांक 17 /6/2021 को थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग पर ग्राम भटटबेडा की ओर रवाना किया गया था दिनांक 28 /6/2021 को प्रातः ग्राम भटटबेडा एवं छोटे टोड्डे बेडा मे दबिश देकर नक्सल आरोपी एक मासो उर्फ रंजीत पोयम पिता खुदजू पोयम उम्र 25 वर्ष निवासीभट्टबेडा ग्राम पंचायत पोचावाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ भट्टबेडा मिलिशिया डिप्टी कमांडर मंगतू राम कुमेटी. पिता फगडू राम कुमेटी उम्र 35 वर्ष निवासी छोटे टोड्डेबेडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर मिलिशिया सदस्य को पकड़ने में सफलता मिला है जिनसे पूछताछ करने पर थाना ओरछा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 1/6/2021/ को ग्राम डेगल पुट्टी पारा गोमा गाल के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में गई पुलिस पार्टी को जान सहित मारने के लिए घात लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 18/6/2021/ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया