छत्तीसगढ़ में ITI कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। ITI में प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में 920 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। (Exam will be held in 5 divisional headquarters)
छत्तीसगढ़ व्यापम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण अधिकारी इन्फॉर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा 7 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की परीक्षा 7 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 तक होगी।
प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन की परीक्षा 8 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी वायरमैन की परीक्षा 8 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी कारपेंटर की परीक्षा 9 जून को सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी टर्नर की परीक्षा 9 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसी तरह प्रशिक्षण अधिकारी ड्राइवर कम मैकेनिक की परीक्षा 12 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी मैकेनिक मोटर व्हीकल की परीक्षा 12 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन) की परीक्षा 13 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी हॉस्पिटल हाउस कीपिंग की परीक्षा 13 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। (Exam will be held in 5 divisional headquarters)
प्रशिक्षण अधिकारी फिटर की परीक्षा 14 जून को सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी वेल्डर की परीक्षा 14 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी मैकेनिक डीजल की परीक्षा 15 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी ट्रैक्टर मैकेनिक की परीक्षा 15 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रशिक्षण अधिकारी मशीनिस्ट की परीक्षा 20 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी शीट मेटल वर्कर की परीक्षा 20 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) की परीक्षा 21 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, प्रशिक्षण अधिकारी सिविंग टेक्नॉलाजी की परीक्षा 21 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक तथा प्रशिक्षण अधिकारी एम्प्लायबिलिटी स्किल की परीक्षा 22 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। (Exam will be held in 5 divisional headquarters)