
गरियाबंद। एक दिन के उद्घोषित कलेक्टर शैलेंद्र धुव्र का अकास्मिक निधन हो गया है. छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया से ग्रसित थे. देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी और शैलेंद्र का निधन हो गया. जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने एक दिन का कलेक्टर बनाकर शैलेंद्र का सपना पूरा किया था. (Chief Minister expressed condolences by tweeting)
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट – सुबह दुखद सूचना मिली. शैलेंद्र ध्रुव अब हमारे बीच नहीं रहे. गरियाबंद के छुरा के ग्राम मेडकी डबरी के रहने वाले शैलेंद्र प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित थे. हमने उसकी एक दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा तो पूरी कर दी थी लेकिन ईश्वर की कुछ और इच्छा थी. भगवान उसका ख्याल रखें. घर वालों को हिम्मत मिले. ओम् शांति(Chief Minister expressed condolences by tweeting)
मुझे मीडिया के माध्यम से लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से जूझ रहे गरियाबंद के आदिवासी किशोर शैलेंद्र के जीवन-संघर्ष के बारे में जानकारी मिली थी।
आज उन्हें रायपुर बुलवाकर आईजी-एसपी कांफ्रेंस के दौरान मुलाकात की।एसपी कान्फ्रेंस के 'गार्ड ऑफ ऑनर' में शैलेन्द्र जी को भी स्थान दिया गया । pic.twitter.com/DzaExRNiqT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2021