
रामनवमी पर शहर पूरी तरह भक्तिमय में हो गया है.सुबह से लेकर शाम और फिर देर रात तक विभिन्न आयोजन हो रहे हैं.10 अप्रैल रविवार को भव्य शोभायात्रा के प्रसार प्रचार के लिये रैली भी निकाली जा रही है. तो वहीँ देर रात तक भजन संध्या नगर में जारी है. इन दिनों पूरे जगदलपुर शहर में नवरात्रि को लेकर भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है.बीती रात भी अन्ना एंड अन्ना ग्रुप के तत्वावधान में शानदान भजन संध्या का आयोजन कराया गया.जिसमे भक्तगण झूमते नजर आयें.
READ ALSO – दो कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 4 लोग जिंदा जले…. इलाज जारी
सिरहसार दन्तेश्वरी मन्दिर के सामने आयोजित भजन संध्या में स्थनीय कलाकारों ने ऐसा समा बंधा की देर रात तक भक्तों की भीड़ परिसर के आस पास ही जमी रहीं. माता की चौपाई,गीत और भजन से पूरा नगर गूंज उठा,भक्तगण दुख तखलिफ़ भूल कर सिर्फ माता की जगराता में लीन रहें.यहाँ 2 अप्रैल से लगातार भजन कीर्तन जारी है.
नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन कराया जा रहा है.सप्तमी की रात अन्ना एंड अन्ना ग्रुप के संचालक राज नायडु ने कार्यक्रम आयोजित करवाकर लोगों को भक्तिगीतों से झूमने पर मजबूर कर दिया.देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में नगर के नागरिक मौजूद रहें. दूसरी तरफ 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभायात्रा को भव्य बनाने जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
READ ALSO – प्रेम-प्रसंग के संदेह में पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को गला घोटकर उतारा मौत के घाट,आरोपी पिता गिरफ्तार
पिछले तीन दिनों से लगातार बाइक रैली निकली जा रही है.जो नगर के प्रत्येक मार्ग गली मोहल्लों से गुजर रही है.इस बीच जय श्री राम के नारे लगाये जा रहे है.रामनवमी को लेकर युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है.10 अप्रैल को आयोजित भव्य रैली में 25 हजार से अधिक लोगों के आने का अंदेशा है.
नवरात्रि पर नौ दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है.दो अप्रैल से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि 10 अप्रैल को संपन्न होने वाली है. इन नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों देवी शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और देवी सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करने से इंसान के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.यही कारण है कि लोग पूरे 9 दिनों तक लोग माता की उपासना करते है.