एजुकेशनछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

कोरबा: एक नहीं, चार बार खराब हुई EVM, परेशान होते रहे मतदाता…

कोरबा: छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है. मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कई जगह EVM मशीन में तकनीकी खामी होने से वोटर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद फिर से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 वीर सावरकर भवन में सुबह से अब तक EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) चार बार खराब हो चुकी है, जिसे बनाकर फिर से चालू किया गया है. जिससे मतदाता परेशान हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में काफी समय की देरी हुई. खासकर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो रहा है, जिससे वोटरों को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही है. घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button